ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा
देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरा गोसाई में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज लोगों ने कुछ हिंदू समाज के लोगों के साथ भाईचारा बनाते हुए आदम अली के नेतृत्व में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया।बड़ी ही साने ए शौकत के साथ जुलूस को निकाला गया। तथा मोहम्मद साहब सरकार के नारे लगाए गए
मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम का जन्म 20 अप्रैल 569 ई को अरब देश के मक्का शहर में हुआ था।ईद मिलाद-उन-नबी तभी सार्थक होगी जब हम लोग हजरत मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे। इस दिन गरीबों को खाना खिलाने के साथ-साथ नमाज पढ़ने जैसे कार्यो से उन्हें खुशी होती हैं। हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम के जन्म दिन पर मनाया जाने वाला जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी की इबादत की जाती है। चकरा गोसाई के क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश गिरी अपने दर्जनों लोगों के साथ जुलूस का स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले चकरा गोसाई के चौकी प्रभारी सुमित कांत दलबल के साथ पुलिस फोर्स लिए मौजूद रहे। इस मौके पर राजू खरवार डॉ अयूब खान, इस्माइल अंसारी कासिम साहब कलामुद्दीन साहब सूबेदार मेजर आस मोहम्मद खान मोहम्मद सरफराज अब्दुल मासूम राजा खत्री आलम बदरे आलम नवाज कासिम नवाज मौलाना स्वयं राजा जागीर खान शाहनवाज खान कासिम रजा राजू डान आदि लोग शामिल थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *