हजरत मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज लोगों ने मुंडिया पिस्तौर के इमाम कारी अमीर अहमद रिजवी के नेतृत्व में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया।जुलूस में मुंडिया पिस्तौर जामा मस्जिद गोशिया से मुंडिया कला नन्द पुर नर का टोपा गुमशानी मुंडिया पिस्तौर देहात चकरपुर केशोबाला केशव नगर,दोराहा शहर बाजपुर सहित हजारों की संख्या में शामिल हुए। बड़ी ही साने ए शौकत के साथ जुलूस को निकाला गया।
इमाम कारी अमीर अहमद रिजवीहजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम का जन्म 20 अप्रैल 569 ई को अरब देश के मक्का शहर में हुआ था।ईद मिलाद-उन-नबी तभी सार्थक होगी जब हम लोग हजरत मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे। इस दिन गरीबों को खाना खिलाने के साथ-साथ नमाज पढ़ने जैसे कार्यो से उन्हें खुशी होती हैं। हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम के जन्म दिन पर मनाया जाने वाला जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी की इबादत की जाती है। रेलवे फाटक पर जुलूस के पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य पंडित जितेंद्र शर्मा किस वाला के ग्राम प्रधान विराट शर्मा,अनिल बाल्मीकि,रेशम यादव,प्रेम यादव आदि ने जुलूस का स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ विभव सैनी कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर साबिर हुसैन जैदी खान अजीम अहमद कमर अली उस्मान लियाकत प्रधान अहसान अली तनवीर खान सादिक हुसैन निसार अहमद मुन्ने खान अब्दुल नवी अहमदउल्लाह हनीफ भाई सरताज अली कौसर अली निजाम अली हासम अली इरफान कबाड़ी आदि लोग शामिल थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *