रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अनुदेशकों की नियुक्ति होने पर आज विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने जनपद के चयनित 10 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए इस दौरान जनपद के अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
आपको बताते चले कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों के रिक्त 2406 पदों पर सीधी भर्ती हेतु उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रकाशित चयन उपरान्त जारी 1510 नियुक्ति पत्र के क्रम में जनपद-शाहजहाँपुर में तैनात 10 नवनियुक्त अनुदेशकों को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा आज के कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश कुमार खन्ना मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य, उ0प्र0 सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ममता यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत चेतराम, विधायक- पुवाया, डा0 सुधीर गुप्ता सदस्य विधान परिषद, पीलीभीत/शाहजहाँपुर, सलोना कुशवाह, विधायक- तिलहर, शिल्पी गुप्ता, महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, हरि प्रकाश वर्मा, विधायक-जलालाबाद कार्यक्रम में उपस्थित थे।
आज का कार्यक्रम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी, शाहजहाँपुर की अध्यक्षता में अपराजिता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, शाहजहाँपुर एवं अरविन्द कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शाहजहाँपुर द्वारा जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में अरविन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) यशवर्धन सिंह, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार अधिकारी आदि जिला प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को एवं अरविन्द कुमार, प्रधानाचार्य ने उपस्थित अन्य जनप्रतिधियों को पौधा भेंट कर कार्यक्रम में स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ के लोक भवन स्थिति आडिटोरियम में वितरित किये जाने वाले नियुक्ति–पत्र वितरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कराया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्ति अनुदेशकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ संदेश दिया कि आप आप अपने पूर्ण सामर्थ्य के साथ प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर उनकेे उज्जवल भविष्य की नीव रखें। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम समाप्ति उपरान्त माननीय मंत्री सुरेश कुमार खन्न द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति नवनियुक्त 10 अनुदेशकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान कर तथा माला पहनाकर सभी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान की गयी। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी नवनियुक्त अनुदेशकों को शुभकामनायें प्रदान की गयी। नवनियुक्त अनुदेशकों में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , शाहजहांपुर में 6 क्रमश सुल्तान खान, करन सिंह, प्रीति मौर्या, रंजना गौतमी, अंकुर, जीतू तथा , जलालाबाद में 3 अनुदेशक क्रमश आकाश यादव, अनुराधा सिंह, श निहारिका यादव एवं, पुवायाॅं में 01 अनुदेशक रविकान्त यादव कुल 10 नवनियुक्त अनुदेशको को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी तथा प्रधानाचार्य जी ने उपस्थिति समस्त अतिथियों, नवनियुक्त अनुदेशक, समस्त कर्मचारियों आदि को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी, शाहजहाँपुर की अध्यक्षता में अपराजिता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, शाहजहाँपुर एवं अरविन्द कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शाहजहाँपुर के निर्देशन में सकुशल सम्पादित किया गया। कृष्ण मुरारी, वरिष्ठ अनुदेशक, कृष्ण कुमार, अनुदेशक, शोभना दीक्षित, एमआईएस मेनेजर का कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान रहा। राजीव कुमार सिंह, कार्यदेशक राम सरन, कार्यदेशक, ब्रहम्म पाल सिंह, वरिष्ठ अनुदेशक, नरेन्द्र पाल सिंह, अनुदेशक, शरदवीर सिंह, अनुदेशक, दुर्गेश राय, अनुदेशक, शशांक दिनकर, अनुदेशक, गौरव शर्मा, ब्रजेश गंगवार, अंकुर सक्सेना, रविप्रकाश, अमन सक्सेना राजेश कुमार(भण्डार), राजेश कुमार आदि का भी कार्यक्रम में सहयोग रहा। कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त जनपद के समस्त तीनों संस्थानों के कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *