मुजीब खान

शाहजहांपुर : जनपद के रोज़ा स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे ओरिएंटेशन कार्यक्रम के समापन दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत शाहजहांपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रशिक्षण अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए युवाओं को प्रेरित किया और उनको अपने कौशल को पहचानने व निखारने पर बल दिया। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए युवाओं से विभिन्न योजनाओं के जनजागरूकता अभियानों के नेतृत्व हेतु आग्रह क़िया। समाजसेवी मुकेश परिहार ने युवाओं को गीत के माध्यम से प्रेरित करते हुए कौशल भारत मिशन, पीएमकेवीवाई पर प्रकाश डाला। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रूपक श्रीवास्तव ने डिजिटल इंडिया व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं पर प्रकाश डाला। नमामि गंगे परियोजना से डी पी ओ डॉ विनय सक्सेना ने नदी एवं पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराई। सचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी डॉ विजय जौहरी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं पर प्रकाश डाला। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक सुशील मिश्रा ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया सहित अन्य युवा कौशल की योजनाओं पर प्रकाश डाला और विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला। बैंक ऑफ बड़ौदा से आये ए एल डी एम रवि कुमार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जन धन योजना, पी एम विश्वकर्मा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य युवा हितकारी बैंकिंग वित्तीय योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने हाल ही में सरकार द्वारा किये गए नए जी एस टी रिफॉर्म्स के बारे में सभी को अवगत कराते हुए इसके लाभों के बारे में बताया और मेरा युवा भारत पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न अवसरों, अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम, वालंटियर फ़ॉर भारत सहित पी एम किसान सम्मान निधि योजना, पी एम उज्ज्वला योजना, सी एम युवा योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए और सभी को नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर कृष्ण मुरारी, कृष्ण कुमार, चंद्राणी राय, संजय सिंह, रविन्द्र कुमार, हिमांशु सक्सेना, शैलेन्द्र सिंह, नीतीश कुमार, अमलेश सिंह, वेदप्रकाश, अमित कश्यप सहित सैकड़ों युवा व आई टी आई के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *