रिपोर्ट : मुजीब खान

शाहजहांपुर : आज कल के युवक युवतियों में रील बनाने का इतना क्रेज है कि वह कुछ नया दिखाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देते है जिसके उदाहरण सामने आते रहते लेकिन ताजा मामला जनपद शाहजहांपुर के थाना सदर क्षेत्र का है। जहां 5 दोस्त बाढ़ के पानी में स्टंट करते हुए रील बना रहे तभी फिसल जाने के कारण तीनों गहरे पानी में चले गए मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह तीन युवकों को निकाल लिया लेकिन दो युवकों का पता नहीं चला जिनकी तलाश की जा रही है। पांचों दोस्तों के गर्रा नदी के पानी में डूबने से ठीक पहले की एक रील का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पांचों दोस्त रिंग रोड की सड़क पर तेज गति से बह रहे पानी की धार में तैर तैर कर रील बनाते हुए देखे जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के घुसवारी गांव के रहने वाले पांच दोस्त रील बनाने के लिए सदर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर आए थे। यहां से निकलने बाली गर्रा नदी इस समय अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिस कारण जिले में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। गर्रा नदी से रिंग रोड पर पानी तेज धार में बह रहा है। यहीं पर गांव के पांचों दोस्त सड़क पर बहते पानी में लेट लेट कर रील बना रहे थे। कि अचानक सभी दोस्त पानी की तेज धार में बहने लगे। बमुश्किल तीन दोस्तों को बचा लिया गया लेकिन बाढ़ के पानी की धार इतनी तेज थी कि दो जिगरी दोस्त कमल और रिंकू बाढ़ के पानी में डूबकर नदी में बह गए। बाढ़ के पानी में दो दोस्तों के डूबने की सूचना पर थाना सदर पुलिस और गोताखोर पहुंच गए हैं जो कि डूबे हुए दोनों दोस्तों की तलाश कर रही है। घटना सुभाष नगर कालोनी के आगे रिंग रोड की है। वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया ये पांचों दोस्त अक्सर रील बनाने आया करते थे। दो दोस्तों के डूबने से पहले कि आखिरी रील भी सामने आई है जिसमें पांचों दोस्त तेज धार बाढ़ के पानी में तैरते हुए दिख रहे हैं।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *