रिपोर्ट आदिल अमान

No comments to show.

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने तहसील पहुंचकर कई मांगे उठाई। उन्होंने तड़के पांच बजे होने वाली बिजली कटौती का समय बदलने और नगर में आवारा कुत्तों व गौवंश की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
बुधवार को व्यापारी नेताओं ने बताया कि सुबह तड़के मॉर्निंग वॉक के लिए महिलाएं, बच्चे और नगरवासी निकलते हैं। इस दौरान अंधेरा होने से उन्हें आवारा कुत्तों के हमले का खतरा बना रहता है। वहीं नगर में खुले घूम रहे गौवंश से भी आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। व्यापार मंडल ने मांग की कि बिजली कटौती का समय बदलकर सुबह 8 बजे के बाद किया जाए और नगर पालिका परिषद द्वारा आवारा जानवरों को पकड़वाने की व्यवस्था की जाए। व्यापारी नेताओं ने यह भी कहा कि कई लोग अपने जानवर दिनभर सड़क पर छोड़ देते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों को एसडीएम अतुल कुमार ने आश्वासन दिया कि नगर पालिका और बिजली विभाग से वार्ता कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर व्यापारी नेता उमेश गुप्ता, सत्यनारायण वर्मा, शिव बालक शर्मा, रंजीत कुमार, महेंद्र राजपूत, रोहित गुप्ता, प्रियंक अग्रवाल, अभिषेक महेश्वरी, अंकित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, रजनीश यादव, ब्रजकिशोर दुबे और राकेश राठौर मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *