रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर

बागपत/पुलिस विभाग में लगातार अपनी कार्यकुशलता और ईमानदारी से पहचान बनाने वाले निरीक्षक अजय कुमार को पदोन्नति का तोहफा मिला है। उन्हें निरीक्षक पद से पदोन्नत कर पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मेरठ मंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी तथा पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने उनके कंधों पर पद के अनुरूप स्टार लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।पुलिस अधिकारियों और जवानों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। पदोन्नति पाकर उत्साहित अजय कुमार ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व का क्षण है और वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से विभाग और जनता की सेवा करते रहेंगे। डीआईजी ने कहा कि पुलिस सेवा में पदोन्नति सिर्फ पद का विस्तार नहीं है, बल्कि यह जिम्मेदारी और कर्तव्य का भी विस्तार है। अजय कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी पदोन्नति से अन्य पुलिस कर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी। वहीं, एसपी ने उम्मीद जताई कि अजय कुमार अपनी नई भूमिका में भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में अपनी सेवाएं बेहतर ढंग से देंगे।पुलिस विभाग में इस पदोन्नति को लेकर उत्साह का माहौल है। सहकर्मियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वे अपने अनुभव और कार्यकुशलता से विभाग को नई दिशा देंगे।