रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर /

बागपत/ समाज सेवा और मानवीय संवेदनाओं को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। शिविर 15 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से निरीक्षण भवन के परिसर मे लगेगा, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, में आयोजित होगा। जिलाधिकारी अस्मिता लाल मुख्य अतिथि होंगी। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय अतिविशिष्ट अतिथि, मुख्य चिकित्साधिकारी तीर्थ लाल विशिष्ट अतिथि और अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग अतुल कुमार भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अध्यक्ष कुलदीप कुमार और जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने बताया कि रक्तदान एक महान कार्य है। रक्त की कमी से हर वर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में यदि लोग नियमित रूप से रक्तदान करें तो अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं। ज़िले के नागरिकों, सामाजिक संगठनों और युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुँचकर रक्तदान करने की अपील की है। महासंघ के पदाधिकारी ने कहाँ क्तदान महादान है यह आयोजन समाज की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक सराहनीय कदम होगा।
लोगों को इस अवसर पर न केवल रक्तदान का महत्व समझाया जाएगा बल्कि स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।
नारा दिया गया है हर इंसान करो रक्तदान, रक्तदान है महादान।”बैठक मे मोहम्मद आरिफ़, मो. हसन, . गीता भदौरिया, पवन पाल, . विनोद कुमार,
कपिल कुमार, . अनिल कुमार शर्मा, रमेश चंद गौतम, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार और मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे,

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।