रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद के गांव डिगसरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी से बिछड़ने के गम में 28 वर्षीय अंकित राजपूत ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार शाम की है, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
अंकित दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। मंगलवार शाम को वह दिल्ली से अपने पैतृक गांव आया था। घर लौटने के बाद उसने खाना खाकर आराम किया। बुधवार सुबह भी खाना खाने के बाद वह पास के दूसरे मकान में चला गया, जहाँ जानवर और भूसा रखा जाता है। शाम को उसने कमरे की कुंडी अंदर से बंद कर गमछे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।परिवार के अनुसार शाम को पिता रामनिवास ने कई बार आवाज देकर बेटे को बुलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घबराकर उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर अंकित का शव लटका हुआ मिला। पिता रामनिवास ने रोते हुए बताया कि अंकित की शादी करीब 6 साल पहले थाना इंदरगढ़ के गांव पिपरौली ढिपियन निवासी बच्चन लाल की पुत्री उमा से हुई थी। पिछले 2 वर्षों से उमा घर नहीं आई थी, जिससे अंकित मानसिक तनाव में रहने लगा था।
घटना की सूचना मिलते ही जसोदा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पिता की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के समय परिवार दूसरे मकान में रह रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि अंकित मिलनसार युवक था और पत्नी से बिछड़ने के बाद धीरे-धीरे टूटता गया। यह घटना मानसिक तनाव की गंभीरता और पारिवारिक टूटन का दुखद उदाहरण बन गई है। पूरे गांव में शोक और संवेदना का माहौल है। यह घटना परिवार और समाज के लिए चेतावनी है कि मानसिक स्वास्थ्य की उपेक्षा कितनी घातक हो सकती है। स्थानीय प्रशासन ने परिजनों को सांत्वना दी और मामले की जांच तेज कर दी है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।