रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र में अवैध खनन का खेल बेखौफ चल रहा है। बुधवार की रात करीब 12 बजे सुरसी क्षेत्र के सोनपुर्वा गांव में जेसीबी मशीन से अवैध खनन की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मिली। सूचना पर तत्काल ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा और जिला खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया, जबकि जेसीबी चला रहे चालक अवनीश पुत्र रामरतन निवासी एमा बिसधन को पकड़ लिया गया। जिला खनन अधिकारी ने मौके पर ही जेसीबी को सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि यह जेसीबी कन्नौज के एक प्रभावशाली व्यक्ति की है, जो आसपास के इलाकों में अवैध खनन करवा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लंबे समय से खनन की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन पुलिस और प्रशासन कार्रवाई में ढील बरत रहे थे। खनन अधिकारी ने कहा कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पकड़ी गई जेसीबी को थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ चल रही कार्रवाई और प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।