रिपोर्ट मनोज कुमार सोनी

सोनभद्र,बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष बी सागर द्वारा बताया गया कि।पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद राज्य सभा के निर्देश पर सभी सम्मानित पदाधिकारियों /पूर्व जिम्मेदार पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक दिनांक 15 सितंबर 2025 को समय दोपहर 11: 30 बजे रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में आयोजित किया गया है।जिसमें बहुजन नायक बामसेफ डीएस 4 बसपा के संस्थापक मा0 कांशीराम साहब के आगामी दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विशाल श्रद्धांजलि राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम लखनऊ में आयोजन की तैयारी हेतु जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा0दिनेश चंद्रा साहब पूर्व नेता सदन विधान परिषद उत्तर प्रदेश, कई मंडल के प्रभारी एवं मुख्य मण्डल प्रभारी मिर्जापुर मंडल,प्रयाग राज मंडल विशिष्ट अतिथि मा0 गुड्डू राम चमार साहब मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल ,तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरजीत गौतम साहब मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मण्डल,मा0 पन्नालाल मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल एवं डॉ0 रामावतार चौहान जी मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल,रामविचार गौतम जिला प्रभारी,एवं डा0 ओ0 पी0 मौर्या जी जिला प्रभारी रहेंगे। अतः जनपद सोनभद्र के जिला एवं बामसेफ कमेटी, पूर्व जिला एवं विधान सभा पदाधिकारीगण बामसेफ कमेटी तथा चारों विधानसभा के विधानसभा पदाधिकारीगण की उपस्थिति अति आवश्यक है।अतः आप सभी सम्मानित उपरोक्त जिम्मेदार पदाधिकारी गण / पूर्व पदाधिकारीगण से अनुरोध है कि इस महत्व पूर्ण बैठक में।उपस्थित होकर कर कार्यक्रम को सफल बनावे।इस बैठक की सूचना बी0 सागर जिलाध्यक्ष द्वारा दिया गया है।