ईस्ट इंडिया संवाददाता वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/ दोघट / पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देशन में साइबर सेल की टीम ने सोमवार को जवाहर इंटर कॉलेज, ग्राम बामनोली थाना दोघट में विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। साइबर सेल टीम ने बताया कि तेजी से बढ़ती डिजिटल सुविधाओं के साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन ठगी, एटीएम क्लोनिंग, सोशल मीडिया हैकिंग और फर्जी कॉल्स जैसी घटनाओं से बचाव के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है। टीम ने छात्रों को बताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी या बैंक डिटेल्स किसी के साथ साझा न करें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।कार्यक्रम के दौरान टीम ने विभिन्न उदाहरणों के जरिए साइबर अपराधियों की कार्यप्रणाली समझाई और उनसे बचाव के व्यावहारिक तरीके बताए। साथ ही, छात्रों को यह भी समझाया गया कि इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग कर वे न केवल खुद को, बल्कि अपने परिवार को भी इन अपराधों से बचा सकते हैं।कॉलेज प्रबंधन ने साइबर सेल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि नई पीढ़ी डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रह सके।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *