रिपोर्ट
वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में अभियंता दिवस के अवसर पर सोमवार को उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, बागपत इकाई द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लोक निर्माण विभाग, बागपत परिसर में आयोजित इस शिविर में अभियंताओं एवं अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 300 यूनिट रक्तदान का संकल्प पूरा किया।
इस अवसर पर महासंघ के जनपद अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि अभियंता समाज के निर्माणकर्ता होते हैं और समाज सेवा में भी पीछे नहीं रहते। उन्होंने बताया कि महासंघ की ओर से पूरे प्रदेश में अभियंता दिवस पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी अस्मिता लाल द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है। इस पुनीत कार्य से असंख्य लोगों की जान बचाई जा सकती है। जिलाधिकारी ने अभियंता दिवस पर सभी अभियंताओं को शुभकामनाएं दीं और समाजहित में उनके योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष/महासचिव ने भी बधाई संदेश भेजा और अभियंताओं को समाज के साथ-साथ मानवीय मूल्यों की रक्षा में हमेशा आगे रहने का आह्वान किया।
इंजीनियर्स, अधिकारी-कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की बागपत इकाई ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे। 300 यूनिट रक्तदान कर अभियंताओं ने रचा कीर्तिमान
जिलाधिकारी ने किया शिविर का शुभारंभ, अभियंताओं को दी बधाई मानव सेवा को सर्वोपरि बताकर किया प्रेरित।