मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।

सिंगरौली,सोमवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में राजभाषा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ हुआ।एनसीएल मुख्यालय में आयोजित राजभाषा पखवाड़ा उद्घाटन कार्यक्रम में सीएमडी एनसीएल बी. साईराम बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी) आशुतोष द्विवेदी, मुख्य सतर्कता अधिकारी,अजय कुमार जयसवाल, कंपनी जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव)पी डी राठी ने माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार अमित शाह तथा महाप्रबंधक (मानव संसाधन) राजेश त्रिवेदी ने माननीय कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार श्री जी किशन रेड्डी, महाप्रबंधक (औद्योगिक अभियान्त्रिकी) मनोज कुमार सिंह ने माननीय कोयला एवं ख़ान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के हिन्दी दिवस पर प्राप्त संदेशों का वाचन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष, कोल इंडिया लिमिटेड के संदेश का भी वाचन किया गया ।
कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सीएमडी एनसीएल बी साईराम ने हिंदी को दैनिक जीवन और कार्यों में अपनाने व सरल हिन्दी के प्रयोग हेतु आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी आत्मीयता का सेतु है; इसे सम्मान दें और आगे बढ़ाएँ।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एनसीएल संजय सिन्हा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से राजभाषा विभाग द्वारा अवगत कराया गया।गौरतलब है कि कंपनी के समस्त कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी हिंदी दिवस पर राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ।आगामी 28 सितंबर तक चलने वाले पखवाड़े के दौरान कंपनी में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं प्रयोग को बढ़ावा दिए जाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *