कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश सभी को नंबर से वितरित किया जाए खाद

मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली

सिंगरौली जिले में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने और पारदर्शिता बनाए रखने को लेकर आज सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम एवं कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने संयुक्त रूप से खाद गोदाम का औचक निरीक्षण किया जहां निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर ने गोदाम में रखे खाद के स्टॉक की जानकारी ली और वितरण व्यवस्था की बारीकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और खाद वितरण पूरी तरह नियमों के अनुसार किया जाए। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि जिले में किसानों को प्राथमिकता के आधार पर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी स्तर पर अनियमितता पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं विधायक रामनिवास शाह और देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ने भी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ है और समय पर खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है। निरीक्षण के बाद किसानों ने उम्मीद जताई कि अब उन्हें समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद मिलेगा और काला बाजारी पर भी रोक लगेगी यह कार्रवाई किसानों की समस्याओं को हल करने की दिशा में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की गंभीरता को दर्शाती है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *