रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: किसान हित में बाजपुर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत छः सहकारी समितियांे को दो-दो धान क्रय केन्द्र आवंटित किये जाने की माँग को लेकर क्षेत्रीय किसानों ने क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. बाजपुर के पूर्व डायरेक्टर विमल शर्मा की अगुवाई में दर्जा गन्ना राज्यमंत्री मंजीत सिंह ‘राजू’ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बाजपुर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत समस्त 12 धान क्रय केन्द्र बाजपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति को आवंटित किये जा रहे हैं, जो कि न्यायसंगत नहीं है। बाजपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि. बाजपुर में मात्र चार कर्मचारी कार्यरत है। जो कि उपरोक्त 12 धान क्रय केन्द्रों को सुचारू रूप से संचालित करने में सक्षम नहीं है। बाजपुर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत छः सहकारी समितियां हैं, जिन्हें 2-2 धान क्रय केन्द्र आवंटित किये जाने चाहिए। जिससे जहाँ समस्त सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, वहीं किसान भी असुविधा से बच सकेगें। दर्जा गन्ना राज्यमंत्री मंजीत सिंह ‘राजू’ ने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर से वार्ता कर समस्या समाधान को निर्देशित किया। इस मौके पर परमपाल सिंह, हरदेव सिंह, निर्मल सिंह, जोगेन्द्र सिंह, करन सिंह, मुख्त्यार सिंह, उपकार सिंह, महेन्द्र सिंह, विकास कुमार, गौरव चौधरी, मेवाराम, नरेश कुमार, सुखदेव सिंह आदि थे।