शराब माफिया के खिलाफ पुलिस नहीं करती कार्य भाई

रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: ग्राम भट्टपूरी नगदपुरी भुड़ी में शराब माफिया पप्पू सिंह कच्ची अवैध शराब बेचने के विरोध में आक्रोशित महिलाओं ने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में एसडीम डॉ अमृता शर्मा को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की। महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा शराब माफिया एवं शराब बेचनी बंद नहीं हुई तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। महिलाओं ने बताया कच्ची शराब माफिया पप्पू सिंह तथा उसकी पत्नी पुत्र कच्ची अवैध शराब बेचते हैं लोग शराब पीकर अपनी पत्तियों को साथ मारपीट करते हैं और लोगों की चोरी करके शराब पीते हैं। कच्ची अवैध शराब माफिया के खिलाफ बरहैनी चौकी में शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने इसमें कोई एक्शन नहीं लिया। शिकायत करने पर पप्पू सिंह ने एक व्यक्ति का सिर फाड़ दिया लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। वहीं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कच्ची अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है और महिलाओं का भी उत्पीड़न हो रहा है पुलिस को जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।एसडीम डॉ अमृता शर्मा ने सीओ विभव सैनी से शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।इस मौके पर तुलसी देवी,गंगा देवी,कांति देवी,माया,रमन सिंह,पायल,रामवती,चंदो देवी, कमला देवी,नन्ही देवी आदि मौजूद थी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *