रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव मऊरसीदाबाद बड़ा बाजार निवासी ज़ीशान पुत्र शाहवेज खा को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान उसने बताया कि वह अपने मोहल्ले मे मोबाइल पर बात कर रहा था इससे मोहल्ले वाले व्यक्ति को आपत्ति हुई। और वह गालिया बकने लगा जब उसकी गालियों का विरोध किया तो उसने फोन करके और लोगो को बुला लिया और उक्त युवक ज़ीशान को लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रहीं है।