रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रूखाबाद।

विगत 27 अगस्त दोपहर 1: 45 पर सोनम नाम की महिला जूनियर स्कूल में रसोईया का काम करती थी। वह अपना काम खत्म करके वापस अपने घर पैदल जा रही थी, ठीक उसी समय एक बाइक वाले ने उसको टक्कर मार दी। बाइक के.टी.एम 350 सीसी की थी। एक्सीडेंट करने वाले का वीडियो और फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, तथा मौके पर चश्मदीद गवाह महिला ने घटना के बारे में बताया। बाइक के बारे में पता करने पर पता चला कि वह बाइक सोम यादव नामक व्यक्ति की थी। जिसका गाड़ी नंबर UP 32 KB 5016 है। यह घटना लकूला रोड थाना कादरी गेट क्षेत्र के अंतर्गत हुई। महिला की उपचार के दौरान लोहिया अस्पताल में मृत्यु हो गई। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं पति ड्राइवर है। घर का भरण पोषण करने के लिए दोनों पति-पत्नी काम करते थे। महिला के पति सनी ने FIR दिनांक 30 अगस्त 2025 को थाना कादरी गेट में दी। जिसकी विवेचना कादरी गेट थाने में तैनात कृष्ण कुमार कश्यप सब इंस्पेक्टर को दी गई। मगर पुलिस ने इस केस में उदासीनता दिखाते हुए कोई भी पिछले 20 दिनों से कार्यवाही नहीं की। अपराधी खुलेआम घूम रहा है। जब पीड़ित ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार पांडे से न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई। उसके उपरांत अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार पांडे ने विवेचक कृष्ण कुमार कश्यप सब इंस्पेक्टर तथा कादरी गेट थाना इंचार्ज से टेलीफोनिक वार्ता की तथा तत्काल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उसके पश्चात थाना कादरी गेट हरकत में आया और अपराधी की बाइक उसके निज निवास से अपनी कस्टडी में ले ली। मगर अभी तक अपराधी फरार है। पुलिस की पहुंच से बहुत दूर यह बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न कादरीगेट फर्रुखाबाद के थाना इंचार्ज और सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार कश्यप के ऊपर लगता है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बढ़पुर ब्लॉक सचिव विनीत शाक्य ने अपनी पूरी सक्रियता दिखाते हुए अपराधी तक पहुंचने के सारे साक्ष्य एकत्रित किए। बढ़पुर ब्लॉक सचिव अभिषेक गिहार ने भी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए दिन-रात एक कर दिया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धीरज पांडे ने कहा कि पीड़ित परिवार की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन हर संभव मदद करेगा और अपराधियों को दंडित कराने का काम करेगा। प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार पांडे ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सक्सेना तथा उनकी पूरी टीम को निर्देश दिया है कि इस कानूनी कार्यवाही में पीड़ित की पूरी मदद की जाए और उसको न्याय दिलाया जाए।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

भोलेनाथ की बारात में उमड़ा जनसैलाब,बारात मे खूब झूमे भक्तरिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादपितृपक्ष के दौरान आयोजित होने वाले परंपरागत सांझी महोत्सव में इस बार भी शीतल सांझी मंडल बजरिया ने अपनी बारी के आखिरी दिन शनिवार को धूम मचाई। मंडल की ओर से करीब आधा सैकड़ा झांकियां निकाली गईं। देर रात भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात परंपरा के अनुसार निकाली गई, जिसमें सैकड़ों भूत-प्रेतों के अभिनय ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।बारात में शुक्र-शनि, लक्ष्मी-नारायण, कुबेर, नारद, इंद्रदेव, सूर्यदेव और चंद्रदेव की झलक देखने को मिली। बरेली से आए भोले के अखाड़े में नृत्य करते बौनों और एटा से आए मां काली के अखाड़े ने लोगों का मन मोह लिया। झांकियों में राधा रानी, खाटू श्याम, तिरुपति बालाजी, श्रीनाथ जी, अयोध्या के राम, महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी-नारायण सहित कई धार्मिक झांकियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। वहीं, शिव शक्ति अखाड़ा के बैनर तले लव जिहाद विषय पर निकाली गई झांकी और उसमें लाठी चलाती महिलाओं, बच्चों व युवाओं की टोली की जमकर सराहना हुई। रात करीब तीन बजे तक नगर में झांकियों का सिलसिला चलता रहा। उन्हें देखने के लिए नगर के अलावा मुड़ौल, रूटौल, प्रेमनगर, घसिया, चिलौली, लालबाग, गढ़ी दत्तू नगला, लालपुर सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा।इस मौके पर महेश वर्मा, मुकेश दुबे, विवेक शर्मा, ऋषभ सेठ, श्याम गुप्ता, गौरव वर्मा, आलोक गुप्ता, महेंद्र शाक्य, प्रदीप शाक्य, अवधेश शाक्य और निशु वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।