रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव ब्राहिमपुर जागीर निवासी शिशुमा पत्नी सर्वेश को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लायी जहाँ इलाज के दौरान उसने बताया ने कि गांव का ही बालक बकरी चुगा रहा था और वह बकरी उसके खेत मे घुस गयी उसने खेत मे घुसी बकरी को खेत से बाहर निकाल दिया। वहा मौजूद उस बालक ने घर पर जाकर कहा कि बकरी व उसे मारा पीटा व वहा से भगा दिया बालक की बात सुन बालक के परिजन लाल पीले हो गए और खेत पर जाकर ही महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।