रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: वरहैनी मैं कार और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें लोगों ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने इलाज कर हायर सेंटर रेफर कर दिया।ग्राम विक्रमपुर रवि और उसका साथी मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी संदीप बाइक पर सवार होकर बाजपुर की ओर से कोटा बाग जा रहे थे। इसी बीच नैनीताल से गदरपुर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने गांव बरहैंनी एक पेट्रोल पंप के पास बाइक को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार रवि और उसका साथी संदीप, कार चालक काशीपुर निवासी सुमित गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस।ने 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने तीनों का प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर कर दिया।बरहैनी पुलिस ने दोनों बहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।