सीएससी सेंटर स्वामी की निष्पक्ष जांच कर होगा मुकदमा दर्ज: प्रवीण सिंह कोश्यारी

रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सीएससी सेंटर वाले ने एक महिला के चार लाख 20 हजार निकले पैसा वापस देने से किया इनकार। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी सीएससी सेंटर वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग। ग्राम महेशपुरा निवासी नरगिस पत्नी हसनैन ने 12 सितंबर को दोराहा चौकी में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया मैंने अपना मकान बनाने के लिए बैंक से 6 लाख का लोन लिया था। जिस पर मैं जब भी सीएससी सेंटर स्वामी गौरव कुमार के पास जाती थी जब मेरा पैसा आया है या नहीं तो मशीन पर मुझसे अंगूठा लगा लेता था और मना कर देता था तुम्हारा पैसा नहीं आया है इसी प्रकार इसने चार लाख 20 हजार रुपए मेरे अकाउंट से निकल गए। और गौरव कुमार मुझसे मना करता रहा कि तुम्हारा पैसा नहीं आया है। जब मेरे पास बैंक से फोन आया कि आपने जो लोन लिया था उसके क़िस्त जमा नहीं करी तो मेरे पैरों तले से जमीन खिसक गई। फिर मैं इसके पास आई यह पैसा निकालने के बाद पैसा देने से मुकर गया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा सुल्तानपुर पट्टी से स्टेटमेंट निकाली गई जिसमें से गौरव कुमार द्वारा पैसा निकाला गया। 45000 रुपए इसे खाते में जमा करने के लिए दिए गए तो इसने 4500 रुपए जमा किया इससे पहले भी दो लोगों के साथ यह फ्रॉड कर चुका है।जिस पर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा। वही दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल ने बताया एसआई सुनील कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं बैंक से स्टेटमेंट मांगा गया है जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *