रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खा निवासी हंशराज उर्फ़ लल्लू पुत्र रामचंद्र को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लायी जहाँ इलाज के दौरान घायल हंशराज ने बताया कि वह शनिवार की देर शाम अपने केलो की फसल देखने खेत पर गया था वही पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही दवंग जो उससे रंजिस मानते है उसे घेर कर लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। उसका कहना था कि अगर आसपास के लोग मौके पर नहीं पहुंचते तो वह लोग उसे जान से मार देते। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।