-भाजपा नेता राहुल राठौर की मेहनत रंग लाई।

रिपोर्ट के के
फर्रुखाबाद/फतेहगढ़
फतेहगढ़ के छोटी जेल चौराहे पर लगी स्ट्रीट लाइट लगभग 8 महीने से खराब पड़ी थी। कई धुरंधर नेताओं और नगर पालिका अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन स्ट्रीट लाइट को ठीक नहीं किया गया। जिससे अंधेरा होने के कारण काफी घटनाएं घटित हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने भाजपा के फतेहगढ़ मीडिया प्रभारी राहुल राठौर को अवगत कराया इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत डाल दी शिकायत डालने के बाद नगर पालिका को द्वारा कई बार फोन किया गया अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा था कि स्टील लाइट का सामान नगर पालिका के पास नहीं है इसलिए वह ठीक नहीं हो पाएगी उस खंबे पर एक छोटी लाइट अलग से लगा देते हैं राहुल राठौर ने मना कर दिया कहा मुझे वही लाइट ठीक करानी है राहुल राठौर ने कहा कि अगर हाथी को एक रोटी दो तो क्या हाथी का पेट भर जाएगा वह फतेहगढ़ छोटी जेल का मुख्य चौराहा है उस पर स्ट्रीट लाइट ही सही रहेगी। शिकायत को रफे दफ़े करने के लिए काफी बार फोन किया गया लेकिन राहुल राठौर ने इनकार करते हुए कहा कि मुझे स्ट्रीट लाइट ही चाहिए इसके बाद पोल पर मुख्य लाइट को उतारकर नगर पालिका कार्यालय लाया गया लाइट को ठीक कर देने के बाद चौराहे के पोल पर लगा दिया गया राहुल राठौर ने कहा कि जब कहीं समस्या का समाधान न हो तब मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दीजिए उसके बाद निष्पक्ष निस्तारण हो जाएगा।