रिपोर्ट
मुजीब खान

शाहजहांपुर : जनपद के थाना कोतवाली की पुलिस चौकी अजीजगंज के सामने बीती शाम टाटा मोटर्स के जीएम विवेक त्रिपाठी का दो पल्सर सवार बदमाशो ने मोबाइल छीन लिया जिनका कार द्वारा पीछा करने पर एक बदमाश को उन्होंने दबोच लिया हालांकि बदमाशो द्वारा कोई गए हमले विवेक त्रिपाठी घायल हो गए लेकिन उन्होंने बदमाश को नहीं छोड़ा मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली चली गई अभी तक पकड़े गए बदमाश का नाम पता पुलिस द्वारा नहीं खोला गया है ।
घटना रविवार रात की है जब अजीजगंज चौकी के ठीक सामने केडी टाटा मोटर्स के जीएम विवेक त्रिपाठी का मोबाइल पल्सर सवार दो बदमाशों ने छीन लिया। पीड़ित विवेक ने हिम्मत दिखाते हुए कार से बदमाशों का पीछा किया और गर्रा पुल पर उन्हें रोक भी लिया। मगर तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। इसी बीच उन्होंने एक बदमाश को दबोच लिया जबकि दूसरा बदमाश बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
चौकी के ठीक सामने हुई छिनैती की इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी और पुलिस की कार्यशैली पर सैकड़ों सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी के सामने ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो फिर आमजन की सुरक्षा की क्या गारंटी है। चौकी प्रभारी ललित शर्मा की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इलाके में लगातार बढ़ती वारदातों और कोतवाली पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली ने लोगों में आक्रोश और भय दोनों पैदा कर दिया हैं। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल क्यों न उठें जब सीएम के सख्त निर्देशों का थानेदारों पर कोई असर नही है।