रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : पुवायां विधायक चेतराम ने आमजन की फसल लाने ले जाने में होने वाली समस्या को देखते हुए तहसील की छः सड़कें स्वीकृत कराई हैं। जल्द ही मंडी परिषद से जिनकी मरम्मत कराई जाएगी।
क्षेत्र के चौमुखी विकास व किसानों को आवागमन में होने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक चेतराम ने तहसील क्षेत्र की छः ऐसी सड़कों को स्वीकृत कराया, जिनकी मरम्मत कराया जाना अति आवश्यक था। इन सड़कों पर लगातार किसानों को अपनी फसलें लाने ले जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था साथ ही कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते थे।
उक्त सड़कों का प्रस्ताव राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद उत्तर प्रदेश से वर्ष 2025-26 के लिए पास किया गया है। जिनकी दूरी कुल 16 किलोमीटर है। इन सड़कों की मरम्मत 4 करोड़ 8 लाख 83 के बजट से कराई जाएगी। क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि इसके अलावा चार अन्य सड़कों के प्रस्ताव भेजे गए हैं।
विधायक चेतराम ने जानकारी देते हुए बताया कि खुटार गोला मार्ग से रथिया सम्पर्क मार्ग, ग्राम रायपुर कुंभिया वाया रठिया राठ सम्पर्क मार्ग, बण्डा -खुटार मार्ग से भूपतिपुर रायपुर सम्पर्क मार्ग, पुवायां-खुटार रोड से सिकलापुर अंडहा होते हुए पिपरिया भगवंत सम्पर्क मार्ग,
पुवायां-नाहिल रोड के सिंघापुर पुल से ररुआ तक सम्पर्क मार्ग, पुवायां-खुटार रोड से बिलसिया सम्पर्क मार्ग की मरम्मत कराया जाना है। जिसके लिए पैसा रिलीज हो चुका है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *