रिपोर्ट
मुजीब खान

शाहजहांपुर : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 24 सितंबर, 2025 को होने वाले एनीमिया मुक्त शाहजहांपुर अभियान का आज कलेक्ट्रेट सभागार में महिलाओं को आयरन की गोली नींबू पानी के साथ खिलाकर शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 24 सितंबर को पूरे जनपद में एक साथ पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे लड़कियों महिलाओं को आयरन की गोली एवं नींबू पानी पिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि “सक्षम नारी अभियान” एवं आगामी “मिशन शक्ति” के पाँचवें चरण के अंतर्गत, जिला प्रशासन शाहजहाँपुर द्वारा “एनीमिया मुक्त शाहजहाँपुर अभियान” महिला पोषण सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रारम्भ किया जा रहा है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 24 सितम्बर 2025 को जनपद की लगभग 5 लाख बच्चियों एवं महिलाओं को एक गिलास नींबू पानी के साथ आयरन फोलिक एसिड की एक गोली खिलाई जाएगी तथा एक माह की गोलियों की निःशुल्क आपूर्ति की जाएगी। यह अभियान जनपद एवं सभी ब्लॉकों के सरकारी कार्यालयों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सभी सरकारी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, सत्रों तथा पंचायत भवनों में आयोजित होगा। अभियान में भागीदारी की पुष्टि हेतु प्रत्येक प्रतिभागी को पोर्टल पर सेल्फ़ी अपलोड करनी होगी, जिसके उपरान्त प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में खून की कमी यानी एनीमिया की समस्या को दूर करना है। एनीमिया के कारण शरीर में खून की कमी हो जाती है जिससे थकान, कमजोरी और चक्कर आने जैसी समस्याएँ होती हैं। गंभीर स्थिति में यह गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए जानलेवा भी हो सकता है तथा पढ़ाई, काम करने की क्षमता और रोग-प्रतिरोधक शक्ति को कम कर देता है। के नियमित सेवन से एनीमिया दूर होता है, गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव एवं स्वस्थ शिशु प्राप्त होता है, थकान कम होती है और शरीर की ऊर्जा तथा रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। को हमेशा भोजन के बाद लेना चाहिए। आहार में हरी सब्ज़ियाँ, मोटे अनाज और विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थ जैसे नींबू, आंवला, मौसमी आदि ज़रूर शामिल करें, क्योंकि विटामिन-सी शरीर में आयरन को अवशोषित कर खून की कमी को दूर करता है। ध्यान रहे- गोली को खाली पेट, चाय या कॉफी के साथ तथा कैल्शियम की गोली के साथ नहीं लेना चाहिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विवेक कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।