रिपोर्ट
‎मुजीब खान

शाहजहांपुर : महानगर के प्रसिद्ध एवं प्रख्यात फैक्ट्री स्टेट श्री रामलीला का शुभारंभ के मंचन में दर्शाया गया , ‎अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्रेष्टि यज्ञ के फलस्वरूप कौशल्या के गर्भ से भगवान श्रीराम का जन्म हुआ। उनके साथ लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न भी अवतरित हुए। यह जन्म स्वयं धर्म और मर्यादा की स्थापना हेतु हुआ था।

‎बाल्यकाल में गुरु वशिष्ठ से प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर राम और लक्ष्मण ने वेद, शास्त्र और शस्त्रों का गहन अध्ययन किया। तत्पश्चात विश्वामित्र ऋषि ने राजा दशरथ से राक्षसों से यज्ञ की रक्षा के लिए राम और लक्ष्मण को मांगा। दशरथ की सहमति से दोनों भाइयों ने गुरु विश्वामित्र के साथ वन गमन किया। वन में ताड़का जैसी राक्षसी का संहार कर श्रीराम ने पहली बार धर्म की रक्षा हेतु अपने पराक्रम का परिचय दिया। आगे चलते हुए मुनि गौतम की शापित पत्नी अहिल्या का उद्धार किया। श्रीराम के चरणस्पर्श से वह पापमुक्त होकर पुनः दिव्य रूप में प्रकट हुईं।
‎इन प्रसंगों ने न केवल श्रीराम के बालचरित्र को उजागर किया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि वे धर्म, करुणा और न्याय के आदर्श रूप हैं। इस मौके पर मेला महासचिव ऋषि बाबू, सचिव राम और अग्निहोत्री उपस्थित रहे ।
मंचन सफल बनाने में श्रीरामलीला मंचन समिति सचिव देवेश दिक्षित , निदेशक अंकित सक्सेना , सह निर्देशक सुहेल मोहम्मद , प्रभारी महेंद्र दीक्षित , मंचन मीडिया प्रभारी रोहित बीएसए आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा ।
‎कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार सक्सेना एवं यशपाल कुकरेजा ने किया , कलाकारों को रूप सजा देने का कार्य सुनील गुप्ता, शालिनी कश्यप ने किया , बैकग्राउंड कंप्यूटराइज्ड म्यूजिक सोहम वर्मा ने दिया । हारमोनियम राम लखन , नाल वादक सनी राठौर, नक्कारा वादक महेश ने संगीत व्यवस्था देखी मंच की साज सजा का कार्य अर्जुन सिंह यादव की टीम ने किया । वेशभूषा स्टोर व्यवस्था का कार्यभार विनोद पांडे सुमित राणा आदि ने संभाला । फैक्ट्री स्टेट श्री रामलीला मंचन में , श्री राम रोहित सक्सेना , लक्ष्मण – विष्णु देवेंद्र पाल , भरत- इंद्र अंकित अवस्थी, शत्रुघ्न रोहित सक्सेना 2 , दशरथ- साधु रावण पैट्रिक दास , शिव – लंकेश – आचार्य रावण अंकित सक्सेना , हनुमान- विश्वामित्र मोहित कन्नौजिया , गुरु वशिष्ठ- सुतीक्ष्ण- अंगद- यज्ञवल संदीप कुमार आर्य, केवट हाड़दंग- बहादुर अरुण डी आर , परशुराम-विभीषण- मारीच अरशद आजाद, अगस्त मुनि- भारद्वाज सरदार एस-एल सिंह, राजा हिलडुल सिंह महेंद्र दीक्षित, मेघनाथ – सुमंत कौशलेंद्र पांडे , बाली-वीरभद्र प्रमोद कुमार सक्सेना , हास्य अभिनेता बटेश्वर दयाल, कुंभकरण- खर लक्ष्मण मिश्रा, जनक सुहेल मोहम्मद, दूषण – सुग्रीव सुभाष श्रीवास्तव, नारद- नृत्य राजेश भारती , लंकनी- – सुरसा – मगरी विनय कुमार शर्मा , बसंत-शबरी नरेंद्र सिंह नागेश , केसरी – तड़का – कुरूप सूर्पनखा, शुभम सक्सेना , निषादराज – राजकुमार – मंत्री ईश्वरदिन , समुद्रदेव – अग्निदेव – कामदेव जय सिंह , ऋषि- राजा- मंत्री मनोज कश्यप , राजकवि सुमित राणा , मनु – सुषेणवैध विनोद पांडे, नील- ऋषि- प्रहरी अर्जुन , ऋषि – प्रहरी – सैनिक रामविलास , राजा- सैनिक अमित वर्मा , कुबेर – राजा – मंत्री मोहित बाजपेई , सैनिक – ऋषि- प्रहरी अर्जुन वर्मा , सैनिक- ऋषि रवि कुमार शर्मा, विनोद दौलताबाद , सैनिक – ऋषि – राजा मंत्री शोभित पांडेय , पुरवासी – सैनिक – प्रहरी अवनीश कुमार, उपकार , अरविंद राजा – मंत्री – ऋषि अजीत श्रीवास्तव , राजा – मंत्री अंशुल दीक्षित , सैनिक – ऋषि – मंत्री अभय कश्यप, अनूप मिश्रा, लक्ष्य शर्मा , शैलेंद्र पटेल , शिवम आदि पुरुष कलाकार , एवं सीता रानी मिश्रा, सती – उमा – सुमित्रा , सुलोचना अनामिका वर्मा , कैकई साधना , विश्व मोहिनी – उर्मिला – तारा – सुंदरी सूर्पनखा चांदनी , कौशल्या – मंथरा वर्षा , जनक पत्नी – दक्ष पत्नी – अनसूया – केवट पत्नी रजनी अग्निहोत्री , नृत्य गान सखी मानसी, मधु , नैंसी राठौर शतरूपा लक्ष्मी सक्सेना , गंगा अनन्या , गौरी अवनी , नृत्य – गान – सखी विनीता , रंजना, उजाला , आदि महिला कलाकार पात्रों को निभा रहे हैं।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *