रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
तराई को जाने वाले मार्ग पर स्थित बूढ़ी पुलिया पर बाढ़ का पानी चलने लगा है। ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है।
मंगलवार को अहमदगंज सिनौली स्थित बूढ़ी पुलिया पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई। पुलिया पर पानी का तेज बहाव है, वहीं आसपास के खेतों में भी पानी भर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले सड़क और खेतों से पानी सूख चुका था, लेकिन अचानक बाढ़ का पानी आने से हालात फिर से बिगड़ गए। इससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। स्थिति से निपटने के लिए एक प्राइवेट स्कूल संचालक ने पुलिया के गड्ढे में ईंट के टुकड़े और भट्ठे की राविश डाल दी, ताकि लोग किसी तरह आ-जा सकें। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पानी का बहाव इसी तरह जारी रहा तो गड्ढे और गहरे हो जाएंगे। इस मार्ग से कुआंखेड़ा, अहमदगंज, गंडुआ, गंधिया, अकाखेड़ा, अलीगढ़, खजूरिया और मीरगंज सहित कई गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। बाढ़ के पानी ने इन गांवों की राह मुश्किल कर दी है।