रिपोर्ट के के।

फर्रुखाबाद।

जनपदवासियों को एक नए रूप में मेला देखने को मिल रहा है इसमें सबसे ज्यादा आकर्षित जलपरी कर रही हैं। वहां की डेकोरेशन ही इतनी सुंदर है कि ऐसा लग रहा है जैसे महानगर में हम घूम रहे हैं। मेले के प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया अभी तक इस जिले में जो हमारी व्यवस्थाएं हैं किसी भी मेले वाले ने नहीं दी हैं। जो इस मेले में घूमने आएगा वह पूरी साल हमारे मेले का इंतजार करेगा। यहां पर और भी अनेक प्रकार की व्यवस्थाएं हैं। इसकी जानकारी सुनील गुप्ता द्वारा की दी गई मेले में आने का पता बस अड्डा फर्रुखाबाद से नेकपुर 84 पुल से पहले एस आर कोल्ड स्टोरेज के सामने लगा हुआ है। इसमें कई प्रकार के अलग-अलग झूले भी लगे हैं अलग अलग स्थानों पर दुकानें भी लगी है।खाने पीने के लिए अब रेस्टोरेंट भी उपलब्ध है। यानि मनोरंजन का पूरा आनन्द सपरिवार आकर उठाये टिकट का मूल्य भी बहुत कम रखा है जिससे हर वर्ग का आदमी आनन्द उठा सकें। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *