रिपोर्ट के के।

फर्रूखाबाद।
राम बारात में बड़ी संख्या में लोगों के आने जाने की संभावना को देखते हुए नगर में चोरी ,लूट और मोबाइल छीनने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कादरी गेट थाना पुलिस हर कदम पर मुस्तैद है। अभियान में थानाध्यक्ष क्राइम राजेश कुमार ने नेतृत्व में विभिन्न चौकियों के प्रभारी शामिल रहे। इनमें बस स्टैंड चौकी प्रभारी कपिल कुमार कुशवाहा ,कादरी गेट चौकी प्रभारी कृष्णा कश्यप और लोहिया चौकी प्रभारी जयंत फौजदार मौजूद थे। साथ ही पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा ,भैरो घाट चौकी प्रभारी सुखलाल राजपूत, कांस्टेबल दीपक कश्यप , कांस्टेबल अंकुश देशवाल , होमगार्ड जवान भी तैनात रहे। पुलिस का मुख्य उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना और आयोजन को सुरक्षित तरीके से संपन्न करना था। जिसको देखते हुए कुछ वाहन दूर से ही अपने वाहनों को वापस ले गए।