रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

पुलिस के द्वारा पकड़े जाने से भयभीत युवक विजेन्द्र शाक्य ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना मऊदरवाजा के ग्राम आरमपुर निवासी 32 वर्षीय विजेन्द्र शाक्य पुत्र राधेश्याम ने बीती रात करीब 8 बजे फांसी पर लटक गया। गांव के युवक ने गांव से करीब 50 मीटर दूर शहतूत के पेड़ पर किसी को लटका देखकर ग्रामीणों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने विजेन्द्र के रूप में मृतक की शिनाख्त की। बजरिया चौकी इंचार्ज लक्ष्मन सिंह ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि बाल बच्चेदार विजेन्द्र मजदूरी करता था। नशा करने के कारण उसकी आदतें गन्दी हो गई थी। बीती शाम गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम था। गांव के राजेन्द्र शाक्य के परिजन कार्यक्रम में गए थे। इस दौरान राजेन्द्र निगरानी करने के लिए घर पहुंचे तो उन्होंने विजेन्द्र को घर से गेहूं चुराते पकड़ लिया।विजेन्द्र राजेन्द्र को धक्का देकर भाग गया। राजेन्द्र के गेट में कुंडी लगी थी। चोरी की जानकारी होने पर गांव बाले एकत्र हो गए। राजेन्द्र के घर से कई बार गेहूं एवं सरसों की चोरी हो चुकी है। चोरी की सूचना मिलने पर मेडिकल चौकी के सिपाही विपिन गौतम एवं सिपाही सुरेश कुमार ने विजेन्द्र के घर की तलाशी ली उस समय विजेन्द्र घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने राजेन्द्र के घर जांच पड़ताल की पुलिस के चले जाने के बाद विजेन्द्र ने रस्सी से फांसी लगाके अपनी ईह लीला समाप्त कर ली।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *