रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास करने के लिए सक्रिय है। उन्होंने प्रयास करके सातनपुर मंडी रोड 10 मीटर चौड़ा कर सुंदरीकरण कराए जाने का अनुमोदन प्राप्त कर लिया है। यह जानकारी देते हुए सदर विधायक द्विवेदी ने बताया कि विधानसभा फरुखाबाद स्थित एशिया की सबसे बड़ी मंडी सातनपुर मंडी जिसमें भारी मात्रा में सामान ट्रको द्वारा लाया और ले जाया जाता है। उक्त मार्ग की चौड़ाई वर्तमान में 5-50 मीटर होने के कारण से वाहनों का आवागमन में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मार्ग में काफी बड़े बड़े गड्ढे भी हो गये है। जिससे किसानों तथा व्यापारियों को सामान लाने ले जाने में मुश्किलो का सामना करना पड़ता है।उक्त समस्या के निदान हेतु मुख्यमंत्री से कई बार व्यक्तिगत मुलाकात करते हुए इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण का निवेदन किया गया। काफी प्रयासों के फलस्वरूप सातनपुर मंडी रोड जिसकी लम्बाई 2,60 किलोमीटर है चौड़ाई 5-50 मीटर से 10 मीटर कराने तथा सुंदरीकरण की 8.90 करोड़ की आगणन का व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदन प्राप्त हो गया है, साथ ही साथ इसी मार्ग पर 1300 मीटर की लम्बाई में 15-15 मीटर की चौड़ाई में दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग हेतु आगणन की मांग की गई है। उक्त मार्ग का निर्माण शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा।जिससे किसानों एवं व्यापारियों के साथ ही जनपद के आम जनमानस का आवागमन भी सुगम हो जायेगा।