स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत लगभग जिले की 21 विद्यालयों ने भाग लिया।

मनोज कुमार सोनी रिपोर्ट।
सिंगरौली,बैढ़न में इंडियन चिल्ड्रन अकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल बैढ़न में फिर हुआ नगर पालिक निगम द्वारा सम्मानित।जिसमें इंडियन चिल्ड्रन एकेडमी के छात्र 79 भाग लिए जिसमें रंगोली चित्रकला निबंध का कार्यक्रम आयोजन किया गया नगर पालिक निगम सिंगरौली के सौजन्य से जिसमें इंडियन चिल्ड्रन अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल बैढ़न को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ इंडियन चिल्ड्रन एकैडमी के छात्रों में खुशी का माहौल देखा गया जिसमें डायरेक्टर जे बी गुप्ता के द्वारा बच्चों को अटल बिहारी सामुदायिक भवन बिलौजी में पहुंचाएं और कार्यक्रम में भाग में अपने स्कूल के बच्चों को सम्मिलित किया सम्मिलित में छात्र-छात्रा दोनों सम्मिलित हुए जिसमें द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया विद्यालय के शिक्षक प्रधानाचार्य जिसमें सभी की उपस्थिति रहें जिससे मौजूद रहे अंजुला द्विवेदी कल्पना दुबे नेहा चंद्रकला अग्रहरि यश गुप्ता उपस्थित रहे।