मनोज कुमार सोनी रिपोर्ट।

सोनभद्र,हाथीनाला दिनांक 23 सितंबर बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा थाना हाथीनाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने की साफ-सफाई, अभिलेख संधारण, सीसीटीएनएस कार्य, महिला हेल्प डेस्क, एवं बीट प्रणाली की स्थिति की समीक्षा की गई। मालखाना, हवालात, शस्त्रागार तथा मेस आदि का निरीक्षण कर उनकी व्यवस्था को परखा गया। कर्मचारियों की उपस्थिति, गणवेश, अनुशासन व ड्यूटी पर उनकी सजगता की जांच की गई। लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए उन्हें समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, एवं आगन्तुक रजिस्टर की जांच की गई। निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को कर्तव्य के प्रति निष्ठा, जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार एवं अपराध नियंत्रण हेतु निरंतर प्रयासरत रहने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही थाने की व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।