राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर बुधवार को जनपद में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. प्रियंका वाजपेयी के नेतृत्व में संचालित हुआ। अभियान के दौरान बिना हेलमेट, काली फिल्म, हूटर, गलत नम्बर प्लेट, जातिसूचक शब्द लिखवाने तथा वाहन चलाते समय स्टंट करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने कुल 286 चालान किए और कई वाहनों से ब्लैक फिल्म उतरवाई। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने आमजनमानस को यातायात नियमों के पालन की अपील की और जागरूकता संदेश भी दिया कि सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का पालन आवश्यक है।