राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र में रविवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। प्रेमिका की पुकार पर दौड़ रहे प्रेमी ने एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ दिया। इस दौरान टोलकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो उसने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया। घटना में टोल प्लाजा को करीब 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अर्पित यादव पुत्र शिव सिंह यादव निवासी खरगापुर थाना ठठिया दिल्ली से प्लास्टिक का सामान लादकर डीसीएम (UP 84 VT 1657) से बंगाल जा रहा था। रास्ते में फोन पर उसकी प्रेमिका ने रोते हुए बताया कि घर वाले उसे मार रहे हैं और जल्दी आने को कहा। प्रेमिका की बात सुनकर अर्पित घबरा गया और एक्सप्रेस-वे से ही डीसीएम को रांग साइड मोड़ दिया। ठठिया मंडी कट टोल प्लाजा पर जब टोलकर्मियों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की तो अर्पित ने जबरन बैरियर तोड़ दिया। आरोप है कि उसने टोलकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। इसके बाद वह गाड़ी लेकर ठठिया थाने पहुंच गया और पुलिस से प्रेमिका को बचाने की गुहार लगाने लगा। इधर, टोल प्लाजा मैनेजर अमरेश गौतम पुलिस के पास पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ड्राइवर की लापरवाही से टोल प्लाजा का करीब 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।