रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: विद्वान अधिवक्ता कुलवंत सिंह उप्पल व. विद्वान अधिवक्ता अमित कुमार द्वारा प्रस्तुत शिकायती पत्र धारा 175(3) वीएसएनएसएस न्यायलय द्वारा स्वीकृत कर विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने आदेश दिए। प्रकरण
29/08/2025 का है कि विपक्षिगण राजेन्द्र सिंह और बिरसा सिंह चुनाव में अपनी हार होने के कारण मेरे मौसीम अली निवासी गुमसानी थाना केलाखेड़ा को अपहरण कर अपने घर की दीवार के पीछे ले जाकर गंदी-गंदी गाली-गलौच कर मारपीट की जिससे मौसीम अली को गंभीर चोट आयी तथा हाथ फ्रेक्चर हो गया, उक्त मौसीम अली ने उपरोक्त विपक्षी राजेंद्र सिंह, विरसा सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए थाना बाजपुर में गुहार लगायी परंतु कोई कार्यवाही नहीं होने पर मुझे न्यायलय की शरण लेनी पड़ी, जहां अधिवक्ता अमित कुमार और अधिवक्ता कुलवंत सिंह उप्पल द्वारा न्यायालय के समक्ष अंतर्गत धारा 175(3) का शिकायत पत्र 17/09/2025 को प्रस्तुत किया, जिसकी सुनवाई 23/09/2025 के दौराने अधिवक्ता कुलवंत उप्पल व अधिवक्ता अमित कुमार की दलीलें, साक्ष्य ,बहस सुनने के पाश्चात् न्यायालय ने मामले में सत्यता पाते हुए उपरोक्त विपक्षियों राजेंद्र सिंह पुत्र संतोख सिंह , बिरसा सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गुमसानी थाना बाजपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष अन्वेषण करने के आदेश पारित कर दिए हैं।