रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 24 सितम्बर- महाराजा अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट बाजपुर के तत्वाधान में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा श्री रामभवन धर्मशाला से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण कर पुनः श्री रामभवन धर्मशाला पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद आयोजित भतजन संध्या में वृंदावन धाम से पहुँचे बृज रसिक भईया श्यामा श्याम जी ने अपने मधुर भजनों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर दर्जा मंत्री व पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा नेता मोहन पाल, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, सत्यभूषण सिंगला, संजय मित्तल, सतीश गोयल, महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट बाजपुर के संरक्षक नरेन्द्र गोयल, अध्यक्ष अंशुल गर्ग, उपाध्यक्ष सि(ार्थ अग्रवाल, सचिव पवन गोयल, कोषाध्यक्ष अजय कुमार बंसल, तरसेम गर्ग, राजेश कुमार गर्ग, सचिन सिंघल, प्रदीप कंसल, राहुल सिंघल, संजय जिंदल, अनिल गोयल, रूपेश जिन्दल, विपिन गर्ग, संजीव जिंदल, संजीव बंसल टिन्ना, समीर गर्ग, रोहित बंसल, धीरज जैन, रवि बंसल, राधेश्याम गर्ग, अंकुर अग्रवाल, निरंजन दास गोयल, जयराम सिंघल, सतीश गर्ग, अजय गर्ग आदि थे।