रिपोर्ट आदिल अमान





कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज बार एसोसिएशन के चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला जज नीरज कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष अतेन्द्र पाल सिंह, मनीष प्रताप सिंह उपाध्यक्ष, पंकज कुमार शुक्ला सचिव, राजकुमार उपसचिव, प्रणवीर कुमार मिश्रा लेखापरीक्षक, आर्येन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष, अजय कुमार प्रक्क्ता और चन्दन गुप्ता पुस्तकालय प्रभारी, उपेन्द्र सिंह, अमरीश कुमार और सुमित मिश्रा सदस्य को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एडीजे फर्रुखाबाद संजय सिंह, सीजेएम घनश्याम सिंह और सिविल जज (जुडीशियल) माला कुमारी मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में उद्योगपति सत्य प्रकाश अग्रवाल, नपा चेयरमैन अध्यक्ष डॉक्टर शरद कुमार गंगवार, जिला बार अध्यक्ष शशि भूषण सिंह, कुंवर सिंह यादव, कमर हुसैन खान, अरुण यादव, रामदुलारे वर्मा तथा रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वेश्वर दयाल यादव अवनीश गंगवार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।