संतोष मिश्र तहसील प्रभारी बुढ़नपुर

आजमगढ़ कोयलसा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री रुद्र प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए।कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करना ही नहीं था, बल्कि समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना भी था। श्री शर्मा ने इस मौके पर कहा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन सदैव समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा है। उनके विचारों से प्रेरणा लेकर हमें न केवल सामाजिक कार्यों में योगदान देना चाहिए, बल्कि प्रकृति की रक्षा के लिए भी कदम उठाने चाहिए।”इस आयोजन में स्थानीय नागरिकों की भी सहभागिता देखने को मिली, जिन्होंने पौधारोपण में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को पौधों की देखभाल करने और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दिलाया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस प्रकार के रचनात्मक कार्यों से न केवल समाज में सकारात्मक संदेश जाता है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनता है।इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष धर्म मणि पाण्डेय, हरिकेश पाण्डेय, मनोज सिंह राघवेंद्र पाण्डेय श्रीकांत सैनी, जगन्नाथ राजभर,सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *