रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
एक पखवारा पहले कैटरिंग व्यवसायी की दुकान से चोरी हुआ सामान बरामद हो गया है। इस घटना में चोरी किसी और ने नहीं बल्कि दुकान पर पहले कार्य कर चुका युवक ही निकला। पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर केस दर्ज कर लियाहै
कूंचा गंगा दरवाजा मोहल्ला निवासी शिवम गुप्ता कैटरिंग का काम करते हैं। उनका गोदाम गऊटोला के पास स्थित है। 11 सितंबर को दुकान से काफी कैटरिंग का सामान चोरी हो गया था। इस पर उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी थी। 24 सितंबर को जब शिवम और उनके पिता संजय गुप्ता चोरी का सामान तलाश रहे थे, तभी गऊटोला मंदिर के पास पूर्व कर्मचारी कृष्णा निवासी प्रेमनगर दिखाई दिया। उन्होंने पकड़कर पूछताछ करने पर कृष्णा ने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि उसने बर्तन मंदिर के पास झाड़ियों में बोरे भरकर छिपा रखे हैं।
उसकी निशानदेही पर 8 बोरियों में चोरी का सामान बरामद हुआ, जिसमें 12 गोल्डन डोंगा ढक्कन, 9 स्टील पेंगा ढक्कन, 6 डोंगा स्टील, 16 चाट काउंटर के बर्तन, 10 गोल्डन की टहनियां, 17 गोल टहनियां, 15 चकोर टहनियां, 3 जग, 4 मटका स्टैंड और 2 अचार के बर्तन शामिल हैं। दुकानदार ने आरोपी को चोरी के माल सहित पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *