रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
मोहल्ले में मातारानी की आरती में परिवार समेत शामिल होने गई महिला के घर लाखों की चोरी हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की।
24 सितम्बर को नगर के मोहल्ला छपटटी निवासी रीता देवी परिवार सहित मातारानी के पंडाल में आरती में शामिल होने गई थीं। घर बाहर से बंद था, अंदर उनका देवर सो रहा था। आरोप है इसी बीच अज्ञात चोर घर में घुस गए और दबे पांव अलमारी से मोबाइल एंड्राइड फोन, पर्स में रखे 40 हजार रुपये, एक जोड़ी तोड़िया और सोने की अंगूठी चोरी कर ले गए। आरती से लौटने पर परिवार को घटना की जानकारी हुई।
रीता के देवर ने जब बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि खाते से भी 50-50 हजार रुपये दो बार में ट्रांसफर कर लिए गए हैं।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। कस्बा चौकी पुलिस का कहना शुरुआती जांच में घटना संदिग्ध लग रही है, तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। इधर पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।