रिपोर्ट मुजीब खान

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना किसानों की शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक गन्ना विकास समिति पर सट्टा प्रदर्शन मेले लगाए जाने के निर्देश के क्रम में जनपद पीलीभीत में प्रत्येक गन्ना समिति पर क्रम वार गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले का शुभारंभ किया जा रहा जिसका लाभ बड़ी संख्या में गन्ना किसान उठा रहे है मेलो के क्रम में आज गन्ना विकास समिति पीलीभीत पर सात दिवसीय समिति स्तरीय गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन किया गया मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग संजय सिंह गंगवार द्वारा शुभारंभ किया गया इस दौरान राज्य मंत्री ने मौजूद किसानों से संवाद स्थापित करते हुए गन्ना किसानों के हितार्थ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी इस दौरान गन्ना राज्य मंत्री के साथ जनपद के जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव भी मौजूद रहे राज्य मंत्री के आगमन पर जिला गन्ना अधिकारी का स्वागत किया गया ।
शुभारंभ के बाद आगंतुक गन्ना किसानो को सम्बोधित करते हुए गन्ना राज्य मंत्री ने कहा कि अब गन्ना किसानो को पर्ची के लिये इधर उधर भटकना नहीं पड़ता है। किसानो को उनके मोबाइल पर ही गन्ना पर्ची मिल जाती है। गन्ना किसानो की सुविधा के लिये गन्ना कैलेंडर सहित सभी सूचनाएं ऑनलाइन है। आज गन्ना किसान गन्ना विकास विभाग मे संचालित जिला योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं महिला स्वयं सहायता समूह से लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि जनपद पीलीभीत एक गन्ना बाहुल्य जनपद है। यहां पर एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल पर 2.36 लाख किसान गन्ना की खेती करते है। पीलीभीत के गन्ना किसान जनपद की चीनी मिल पीलीभीत, बरखेड़ा, बीसलपुर, पूरनपुर के अलावा शाहजहांपुर की निगोही, मकसूदापुर, बरेली की फरीदपुर एवं लखीमपुर जिले की गुलरिया, संपूर्णानगर चीनी मिलो को भी गन्ना देते है। राज्य मंत्री ने कहा कि जो भी किसानो की शिकायते आ रही है उनका निस्तारण कर किसान को अवगत कराने के साथ साथ संचालक मण्डल के सदस्यो को भी अवगत कराये। आगामी पेराई सत्र मे समय से चीनी मिले संचालित होगी।
खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत ने किसानो से अनुरोध किया कि वह आगामी शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए प्रदेश के लिये स्वीकृत अगेती गन्ना किस्मो की बुवाई करे इसके लिये बीज अभी से ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के माध्यम से आरक्षित करा ले। दिग्विजय सिंह अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत ने किसानो से अनुरोध किया कि वह सट्टा प्रदर्शन मेले का लाभ अवश्य उठाये नये सदस्य बनने के लिए एवं उपज बढ़ोत्तरी की रसीद काटने के लिए एक पृथक से काउंटर खोले गये है। यदि कोई गन्ना किसान समिति सदस्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन नही कर पाता है तो समिति के सचिव अथवा सर्किल के गन्ना पर्वेक्षक उसकी मदद करेंगे समिति के सदस्य बनने के लिए आखिरी तारीख़ 30 सितम्बर है। इस समिति के एक लाख से अधिक आपूर्तिकर्ता सदस्य है जो कि समिति के माध्यम से चीनी मिल बरखेड़ा, पीलीभीत को अपने गन्ने की आपूर्ति करते है l समिति के अंतर्गत 374 गाँव आते है। इस अवसर पर रामभद्र द्विवेदी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत, अजय सिंह ब्लॉक प्रमुख ललोरीखेड़ा के बी शर्मा पीलीभीत चीनी मिल, बृजवीर सिंह इफको जिला प्रतिनिधि, विजय सिंह, के सी वर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *