रिपोर्ट मुजीब खान

पीलीभीत : गन्ना किसानों की सट्टा एवं अन्य समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से सरकार के निर्देशानुसार सभी गन्ना विकास समितियों पर लगने वाले गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेलों क्रम में आज बीसलपुर गन्ना विकास समिति पर सात दिवसीय मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विवेक वर्मा द्वारा जिला गन्ना अधिकारी की मौजूदगी में किया गया इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी संग विधायक विवेक वर्मा द्वारा मौजूद किसानों से वार्ता भी की गई ।
शुभारम्भ के उपरांत विधायक विवेक वर्मा द्वारा विभागीय काउंटरों का निरीक्षण भी किया गया एवं उपस्थित गन्ना कृषकों से अनुरोध किया कि वह समिति पर आकर अपने गन्ना सट्टा से सम्बंधित कमियों को दूर करा ले विधायक विवेक वर्मा ने कहा कि इस बार जारी की गयी सट्टा नीति पेराई सत्र 2025-26 मे छोटे किसानो को प्राथमिकता दी गयी है। समय से सभी चीनी मिले चलेगी इसके लिये अभी से तैयारी की जा रही है। समय से चीनी मिले चलने से गन्ना किसानो का पेड़ी गन्ना पहले आपूर्ति हो जायेगा और किसानो को गेहूँ बोने के लिये समय मिल जायेगा। किसान भाई इस सात दिवसीय सट्टा प्रदर्शन मेले मे जरूर आये और इसका लाभ उठाये ।
इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम भार्गव द्वारा बताया गया कि इस वर्ष की सट्टा नीति मे छोटे किसानो का बेसिक कोटा 72 कुंतल से बढ़ाकर 82 कुंतल दिया गया है । इसके साथ हीं नये सदस्यो को भी प्राथमिकता दी जायेगी जो किसान गन्ना समिति की पहली बार सदस्य्ता लेगे और उनके पास पेड़ी गन्ना होगा तो उनका सट्टा तीसरे पक्ष से चला दिया जायेगी इस अवसर पर राजेश सिंह अध्यक्ष गन्ना समिति बीसलपुर, मनोज साहू ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीसलपुर, मुख्य गन्ना अधिकारी बीसलपुर चीनी मिल एवं समस्त गन्ना पर्यवेक्षक व चीनी मिल निगोही, बरखेड़ा, बीसलपुर, मकसूदापुर, फरीदपुर स्टॉफ एवं समिति स्टॉफ तथा कृषक बन्धु उपस्थित रहे।