रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद शाहजहांपुर बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी विचारों के धनी स्व.शिवदयाल चौरसिया पूर्व सांसद राज्यसभा की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर पार्टी के सभी नेताओं व पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके के चित्र पर माल्या अर्पण कर पुष्प अर्पित किए और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एक गोष्ठी का आयोजन सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान की अध्यक्षता में किया गया और शिवदयाल चौरसिया के व्यक्तित्व, विचारों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि कालान्तर में जब स्व. शिवदयाल सिंह चौरसिया सांसद बने तब अपने सांसद काल में सन 1975 में भारतीय संविधान में संशोधन कराया और भारतीय संविधान में अनुच्छेद 39 ए ( 03/01/1975 ) को जुड़वाकर निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कराने का मार्ग प्रशस्त किया। वर्तमान की”लोक अदालत ” स्व.शिव दयाल सिंह चौरसिया की ही देन है। पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि लोक अदालत के जनक:-सन् 1928 में शिवदयाल चौरसिया जी एल एल बी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सन् 1929 में रजिस्टर्ड एडवोकेट हो गये। इन्होंने लखनऊ के लोवर कोर्ट और लखनऊ हाईकोर्ट तथा बिहार के हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में भी सफलता पूर्वक वकालत की।
इस मौके पर सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद,सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विकास चंद्र एडवोकेट, सपा जिला उपाध्यक्ष अजफर अली खान, नसीम खान,सपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार पाल, सपा नेता गोपाल अग्निहोत्री, सपा के युवा नेता डॉक्टर सुहेल खान मुन्ना,छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोनू कुरैशी,महिला सभा के जिला अध्यक्ष किरन कठेरिया,युवज़न सभा के जिला अध्यक्ष आकाश यादव, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष हफीज अंसारी, राकेश विश्वकर्मा, अजय वर्मा, दुर्गेश कुमार गुप्ता पूर्व सभासद,अरविंद यादव,मोहम्मद तहसीम, संजीव सिंह, सुरजीत यादव, खिजर महबूब खान, राजू कनौजिया हारून कादरी,अखिलेश यादव, सुनील यादव,विकास सक्सेना, महावीर सिंह यादव,अतुल मौर्य, मोहसिन खान जीशान अल्वी, सिद्दीक खान,आरिफ खान,अरशद खान, इमरान खान, रवि प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *