रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत शाहजहांपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन जलालाबाद काकोरी शहीद इंटर कॉलेज स्थित खेल मैदान में उत्साहपूर्वक रूप से किया जा रहा है जिसमे विकास खण्ड जलालाबाद, कलान, मिर्जापुर सहित विभिन्न विद्यालयों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अंतर्गत सम्पन्न विभिन्न खेल विधाओं के पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हरिप्रकाश वर्मा उपस्थित रहे साथ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोपाल वर्मा, जिला युवा अधिकारी माय भारत मयंक भदौरिया, जिला गंगा समिति से डी पी ओ गंगे डॉ विनय कुमार सक्सेना, ए पी ए सोनम सचान, शिक्षक विपिन अग्निहोत्री सहित विभिन्न अतिथिगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए युवाओं को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर निरन्तर ईमानदारीपूर्वक प्रयत्नशील रहने की सीख दी और कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर सभी को उनके जनकल्याणकारी सोच व अथक प्रयासों से प्रेरणा लेनी चाहिए और पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।उपस्थित जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने भी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया और विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अधिकतम सहभागिता हेतु भी प्रेरित किया। डी पी ओ डॉ विनय सक्सेना ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और नमामि गंगे पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करायी जिसमें आलोक कुमार, मुज़फ्फर, सुरजीत, सुमित, आदेश बाबू, हिमांशु सक्सेना, रुचि विजेता रहे। इसके बाद सम्मानित मंच द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, मेडल प्रमाण-पत्र व विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता अन्तर्गत वालीबॉल, खो-खो, 400 मीटर व 200 मीटर दौड़, लंबी कूद व बैडमिंटन विधाओं का आयोजन किया जा रहा है। वालीबॉल बालक वर्ग में कलान की टीम विजेता व मालूपुर की टीम उप-विजेता रही। 200 मीटर बालिका दौड़ में प्रिया प्रथम, बसंती द्वितीय व उजाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालिका वर्ग में कलान विजेता जबकि जलालाबाद की टीम उपविजेता रही तो वहीं लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम पुष्पेंद्र, द्वितीय आशु व तृतीय स्थान जितिन ने प्राप्त किया। कार्यक्रम आयोजन में रेफरी रामनारायण सक्सेना, आशीष सिंह, हिमांशु सक्सेना सहित सैकड़ों युवा भारी संख्या में उपस्थित रहे।