रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : नगर आयुक्त डाक्टर विपिन कुमार मिश्रा द्वारा गांधी भवन शाहजहांपुर में लोक कल्याण मेले का फीता काट कर शुभारंभ किया किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को चेक प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को चाबी वितरित भी किए ।
इस अवसर पर नगर आयुक्त द्वारा द्वारा उपस्थित जन समूह को बताया गया कि पीएम स्वनिधि योजन का पुर्नगठन करते हुए सरकार द्वारा प्रथम ऋण के रूप में 15000, द्वितीया ऋण के रूप में 25000 एवं तृतीय ऋण के रूप में 50000 के साथ तीस हजार रूपये की सीमा तक का क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जा रहा है। योजना से लाभान्वित पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवारजनों को सामाजिक, आर्थिक प्रोफाइलिंग कर उसकी स्वीकृति दी जायेगी। लोक कल्याण मेला का आयोजन नगर निगम क्षेत्रांतर्गत गांधी भवन में एवं प्रत्येक नगर पालिका/नगर पंचायत में 2 अक्टूबर तक प्रति दिन किया जाएगा । लोक कल्याण मेले का मुख्य उद्देश्य पथ विक्रेताओं को ऋण सुगमता से मिले, डिजिटल सशक्तीकरण बढ़े व कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचे । साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत अंगीकार 2025 अभियान की शुरुआत की गई । जिसके माध्यम से आवास योजना 2.0 के अंतर्गत सभी पात्र परिवारों को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए पंजीयन, ऋण सुविधा, और पहले से स्वीकृत घरों के शीघ्र निर्माण की प्रक्रिया को गति दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि अंगीकार 2025 के माध्यम से हर शहरी गरीब परिवार को पक्का घर, ऊर्जा, स्वास्थ्य और समान दिलाया जाए।इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त/परियोजना अधिकारी एस के सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी राकेश कुमार,मिशन प्रबंधक प्रभाकर मिश्र आवास योजना अचित तिवारी, सामुदायिक आयोजक दीपक प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *