रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

भाजपा नेता की पहल पर जिले के प्रशासन द्वारा महायोजना का मैप सार्वजनिक कर दिया गया है।आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ के निर्देशक अशोक कटियार एडवोकेट भाजपा नेता ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है कि जनहित में महायोजना का प्रारुप सार्वजनिक किया जाए नियति प्राधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट ने अशोक कटियार को भेजकर अवगत कराया है कि आपके द्वारा फरुखाबाद फतेहगढ़ महायोजना-2031को लोकहित में वेबसाइट पर अपलोड कराने, नोडल अधिकारी बनाकर आम जनता को पर्याप्त जानकारी व आवश्यकतानुसार महायोजना की छाया प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। उक्त सम्बन्ध में अवगत कराना है कि फरुखाबाद -फतेहगढ महायोजना-2031 को farrukhabad.nice.in की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जिसे किसी भी संस्था व जन सामान्य में साइट पर देखा जा सकता है। किसी भी कार्यालय दिवस में फरखाबाद फतेहगढ़ महायोजना-2031के सम्बन्ध में कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट,नियति प्राधिकारी,विनियमित क्षेत्र, फरुखाबाद में सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जहां तक प्रतिवेदन उपलब्ध करायें जाने का प्रश्न है। इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि प्रतिवेदन को मुद्रित कराने की प्रक्रिया चल रही है। मुद्रण होने से उपरान्त जन सामान्य द्वारा उक्त प्रतिवेदन की पुस्तिका निर्धारित सरकारी मूल्य पर प्राप्त की जा सकती है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *