रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

थाना मऊदरवाजा के ग्राम कटरी विलावलपुर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बीमार व्यक्तियों एवं घायल व अन्य बीमारियों से ग्रसित बढ़ी संख्या में महिलाएं, पुरुषों व बच्चों को दवा वितरण व स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। परीक्षण व दवा वितरण फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा के द्वारा कराया गया। सैकड़ों बीमारियों से ग्रसित लोगों ने फायदा उठाया। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में बाढ़ के समय से ही बीमारियों ने दस्तक दे रखी थी। नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में डाक्टर विनय चौहान, डाक्टर विमलेश कुमार, डाक्टर पंकज राठौर,और फार्मासिस्ट आदि लोगों ने चेकअप किया और सम्बंधित बीमारियों की दवाइयां का वितरण व घायल लोगों के ड्रेसिंग भी कराई गई। ग्रामीणों में स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण से खुशी की लहर दौड़ गई। विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि मुसीबत के समय लोगों की मदद करना मानवता की सच्ची सेवा होती है। मुसीबत के समय जो भी बन सके वह हर उस व्यक्ति को करनी चाहिए। अपने जनपद फरुखाबाद में बाढ़ की स्थिति बहुत भयानक रही है और‌ अब सारे क्षेत्रों को बीमारियों ने जकड़ लिया है। अब लगातार स्वास्थ्य परीक्षण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लगाए जाते रहेंगे जिससे सभी लोगों को राहत मिल सके। राष्ट्रीय बजरंग दल के विभागध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा कि जनपद में आयी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता तैयार है और जो नि;शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण लगायें जा रहे हैं। उनमें कार्यकर्ता पूरी लगन से और ईमानदारी से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में प्रमुख लोगों में कृष्ण कुमार शर्मा, नन्हे सभासद, महेश बाबू सभासद, उमेश सभासद, मोहित खन्ना, सुमित गुप्ता, विष्णु मिश्रा,महाराणा सिंह प्रधान,हिमांशु गुप्ता, राजीव वर्मा,डा राधे श्याम राजपूत राकेश राजपूत तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *